Joke 1:
एक लड़का (अपने दोस्त से)- यार, तेरी इतनी सारी गर्लफ्रेंड कैसे है?
दोस्त- यार, मैंने एक लड़की से प्यार किया था और
उसने मेरा दिल तोड़ दिया. अब मेरे दिल का हर टूटा हुआ टुकड़ा
अलग-अलग लड़की से प्यार करता है..
Joke 2:
एक पत्नी अपनी सास से – देखो सासू मां,
बच्चे पालने में आपका तजुर्बा बेशक अच्छा होगा,
लेकिन रिजल्ट नहीं।
आपके पाले हुए बच्चे के साथ मैं रह रही हूं
और कसम से बहुत सुधार की जरूरत है…!
Joke 3:
पति गोवा गया
15 दिन तक नहीं लौटा
पत्नी ने पति की मोबाइल पर मैसेज किया..
जो चीज तुम वहां पैसे से खरीद रहे हो.
वो यहाँ मैं दान भी कर सकती हूँ.. पति रात को ही घर लौट आया
Joke 4:
टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में
प्रयोग करके बताओ- “मुंह में पानी आना
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया
“मेरे मुंह में पानी आ गया !“
टीचर- गेट आउट
Joke 5:
एक आदमी को रोज सपने में काली साड़ी वाली एक औरत दिखती थी.
उसे देख कर वह बहुत घबरा जाता था.
एक दिन उसने हिम्मत करके उससे पूछा…
आदमी- देवी आप कौन हो?
औरत- मैं धन की देवी लक्ष्मी हूं
आदमी- फिर तो आपको गोल्डन कलर का होना चाहिए था
औरत- बेटा, मैं ब्लैक मनी हूं..स्विस बैंक से आई हूं
You may also like
Sports News- बाल बाल बच गया सहवाग के रिकॉर्ड, इन खिलाडियों ने मारे हैं तिहरे शतक
प्रदेश के 28 जिलों में 197 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने की स्वीकृति जारी
Indian Coast Guard में असिस्टेंट कमांडेंट के 170 पदों पर निकली भर्ती, चेक करें डिटेल्स
असद भोपाली : 'वो जब याद आए' से 'कबूतर जा-जा' तक, एक ऐसी शख्सियत, जो बेहतरीन गीतकार के साथ मशहूर शायर भी थे
राजस्थान : चूरू में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत की आशंका